अभियंता संघ ने की सी एम विष्णुदेव साय से मुलाकात..अभियंता दिवस समारोह का दिया न्यौता..

रायपुर / सीएम विष्णुदेव साय से मिलकर सीजी डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अभियंता दिवस समारोह का न्योता दिया।एसोसिएशन की ओर से 15सितंबर को भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की 62वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर में राज्य स्तरीय अभियंता दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया है। कोरबा समेत छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के इंजीनियर भी समारोह में शामिल होंगे।सीएम साय से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने इंजीनियरों के हित संबंधी मांग को भी रखा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पहले डिग्रीधारी इंजीनियर्स ने पूर्व डिप्लोमा अभियंता संघ से पदोन्नति को लेकर विवाद के बाद संघ से अलग होकर राज्यभर के डिग्री इंजीनियर्स को संगठित कर डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन का गठन किया है।प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष शांतनु विश्वास,प्रांतीय महासचिव मनीष राठौर,उप प्रांताध्यक्ष राजेंद्र साहू,आरपी साहू,पीडब्लूडी विभागाध्यक्ष अनिल छारी,सदस्य पीडी मानिकपुरी समेत अन्य उपस्थित थे।