शहीदी सप्ताह में सुकमा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल..

बस्तर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ‘शहीदी सप्ताह’ के बीच सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, वहीं आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेरा हुआ है और सुबह से ही जंगलों में गोलियों की आवाज गूंज रही है।

नक्सली 28 जुलाई से अपना शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में कई नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है।

डीएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बीजापुर में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 17 लाख रुपये के इनामी चार नक्सली मारे गए थे, जिनमें दो महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल थे।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के खिलाफ एक सशक्त अभियान लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि बस्तर पुलिस इस अभियान को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जवानों को मिल रही यह सफलता सुरक्षा बलों के दृढ़ संकल्प को दिखाती है। आईजी ने जोर देकर कहा कि बस्तर में स्थायी शांति, प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी हैं। फोर्स के दबाव के कारण माओवादी संगठन में दहशत है, और नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या आत्मसमर्पण कर रहे हैं। आईजी ने नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण को ही एकमात्र रास्ता बताया। बस्तर से नक्सलवाद को मार्च 2026 तक खत्म करने की डेडलाइन तय की गई है।