Elephant calf died after drowning in a pond..Forest department team present on the spot..Investigation going on..
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में हाथी के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी मिली है।
बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट में 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा था।रात में हाथियों के दल जब तालाब में नहाने उतारा हुआ होगा,उसी दौरान नहाते समय हाथी का बच्चा डूब गया होगा,जिसके कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई होगी।
वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मृत हाथी के बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। घटना कल रात की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम जाँच में जुट गई है।

