रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर दुर्गा वाहिनी द्वारा भव्य मानवंदन यात्रा आयोजित..

Durga Vahini organized a grand Manvandan Yatra on the 500th birth anniversary of Rani Durgavati..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य मानवंदन यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका प्रीति दुबे ने रानी दुर्गावती के साहस और वीरता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बहनों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर स्वामी कामता महाराज, राजकुमार कश्यप, भागवत राठौर, वैशाली पाण्डेय, कशिश साहू, पायल वैष्णव, आकांक्षा साहू, शिवानी, दिशा, कुसुम, किरण, रानी, शालिनी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की बहनों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता में चार चांद लगा दिए।