रायपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई हादसे हो रहे हैं। कवर्धा के ढोल ढोली पुल का जल स्तर बढ़ने से सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया। इस घटना में चालक और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला प्रशासन ने पुल पर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया था, जबकि चालक ने जलस्तर बढ़ा होने के बावजूद ट्रैक्टर को पुल पर उतार दिया। नतीजतन, ट्रैक्टर बह गया और चालक सहित तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।
बालोद में कार नाले में गिरी
इसी तरह, बालोद में बीती रात करीब साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच एक कार ग्राम बरही के नाले में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे, जिन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई। यह हादसा बालोद थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरही नाला का है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी युवक दुर्ग जिले के धनोरा के रहने वाले थे, जो ग्राम बरही स्थित रिसोर्ट में आए हुए थे। रात में घर वापस लौटते समय, जब वे बरही नाले के ऊपर से गुजर रहे थे, तभी बारिश के चलते नाला उफान पर था। इस दौरान, कार तेज पानी के बहाव में बह गई।
प्रशासन की लापरवाही
दोनों घटनाओं में प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। कवर्धा में पुल पर चेतावनी बोर्ड का न होना और बालोद में नाले के उफान पर होने के बावजूद कोई सुरक्षा इंतजाम न होना इन हादसों का कारण बना। हालांकि, दोनों घटनाओं में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटनाएं भविष्य में और भी गंभीर हादसों की चेतावनी देती हैं। प्रशासन को चाहिए कि वे तुरंत इन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

