बिलासपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के साव गली में एक नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में कुछ गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं, जबकि एक गर्भवती महिला हादसे की चपेट में आते-आते बची। घटना 29 जून रविवार को हुई, जब चौकीदार रामजाने ने अपनी मालकिन शिखा नामदेव की कार उनके बिना परमिशन के लेकर चला गया था।

गली में खेल रहे बच्चे जान बचाकर भागे..
कार गली के किनारे में खड़ी ऑटो से टकराने के बाद वहीं खड़ी हो गई, जबकि कार की टक्कर से ऑटो अपने आप आगे बढ़ गई। इस दौरान गली में कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी अनकंट्रोल कार को अपनी ओर आता देख बच्चे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
मालकिन ने चौकीदार की जमकर पिटाई..
हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक शख्स ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी मालकिन भी वहां पहुंची और सरेआम उसकी थप्पड़ों से पिटाई की। महिला ने पिटाई करते हुए कहा, इस हरकत की वजह से पहले मैं जेल जाती। लोगों को बताई ये मेरे हॉस्टल का चौकीदार है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस करेंगी कार्यवाही..
घटना के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी वारदात घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रामजाने नशे की हालत में बेतरतीब ढंग से गाड़ी चला रहा है और सड़क पर वाहनों को रौंदता जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा है कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, आरोपी युवक ने इस हादसे में डैमेज गाड़ियों की मरम्मत कराने की बात कही है।

