छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में मां और बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय संतोषी साहू और उनकी 17 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई और उनके शवों को जलाने की कोशिश की गई।
घटना तब प्रकाश में आई जब संतोषी साहू के बेटे ने सुबह फोन किया और कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसी को घर की जांच करने को कहा। पड़ोसी ने घर पहुंचकर देखा कि मां की लाश किचन में और बेटी की लाश बरामदे में पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पाया गया कि बेटी का शव 90 प्रतिशत और मां का शव 70 प्रतिशत जल चुका था। हत्या के बाद दोनों को जलाने का प्रयास किया गया था।
SDOP किशोर वासनिक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

