Doctor Monika and Doctor Aditya of Shri Shishu Bhavan Hospital got DNB degree..
बिलासपुर। देशभर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) लगातार अपने डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) डिग्री धारक चिकित्सकों के माध्यम से इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस कड़ी में बिलासपुर स्थित श्री शिशु भवन हॉस्पिटल से डॉक्टर मोनिका जायसवाल और डॉक्टर आदित्य ने डीएनबी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, बिलासपुर, NBEMS द्वारा प्रत्यायित उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जहां से हर साल विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैयार किया जाता है। इस सफलता के बाद डॉक्टर मोनिका और डॉक्टर आदित्य अब अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
डॉ. श्रीकांत गिरी को दिया सफलता का श्रेय..
अपनी इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर मोनिका जायसवाल और डॉक्टर आदित्य ने श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर और डीएनबी के एच.ओ.डी. डॉ. श्रीकांत गिरी सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. अभिमन्यु पाठक, डॉ. मनोज चंद्राकर और डॉ. चंद्रभूषण देवांगन के कुशल मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उनकी मेहनत और दिशा-निर्देशन की वजह से ही यह सफलता संभव हो सकी।
चिकित्सा शिक्षा और विशेषज्ञता को मिलेगा बढ़ावा..
इस मौके पर श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के प्रबंधक नवल वर्मा ने बताया कि संस्थान में चिकित्सा शिक्षा को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएनबी की सफलता से यह साबित होता है कि अस्पताल में न केवल बेहतरीन इलाज उपलब्ध है, बल्कि नए चिकित्सकों को भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

