District Panchayat elections: Babulal Singh defeated former Home Minister’s wife by 1973 votes..
अंबिकापुर। जिला पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब ओड़गी क्षेत्र क्रमांक 06 से बाबूलाल सिंह मरापो ने शशिकला रामसेवक पैकरा को 1973 मतों से हराकर जीत दर्ज की। शशिकला पैकरा, पूर्व गृह मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी होने के कारण चुनावी मुकाबले में मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं, लेकिन मतदाताओं ने इस बार बदलाव का फैसला लिया।
चंद्रमणी पैकरा बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष..
चुनाव परिणाम के अनुसार, श्रीमती चंद्रमणी पैकरा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े को चुना गया। इस परिणाम ने क्षेत्र की राजनीतिक तस्वीर को नया मोड़ दे दिया है।
ओड़गी क्षेत्र में बाबूलाल सिंह की लोकप्रियता बढ़ी..
बाबूलाल सिंह की जीत को क्षेत्र में बदलाव की लहर माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जनता अब नए नेतृत्व को मौका देना चाहती है। वहीं, शशिकला पैकरा की हार से उनके समर्थकों में निराशा है।
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत..
इस चुनाव में आए परिणामों से यह साफ हो गया है कि जनता ने पुराने राजनीतिक चेहरों की जगह नए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है। अब देखना होगा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

