Deputy Chief Minister Arun Saw’s anger burst out on officers and contractors, the road could not last even 24 hours after repair..

रायपुर के मोवा ओवर-ब्रिज पर हाल ही में सड़क मरम्मत का काम हुआ था, लेकिन जैसे ही यातायात शुरू हुआ, नई सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई और उखड़ने लगी। मामला जब प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के पास पहुंचा, तो वह खुद साइट पर गए और सड़क का निरीक्षण किया। मंत्री ने सड़क पर बैठकर डामर पर हाथ लगाया तो वह उखड़कर हाथ में आ गया। इस दृश्य को देखकर मंत्री ने मौके पर मौजूद इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और कहा, “यह क्या है? इसे पहले क्यों नहीं देखा गया? क्या इस तरह के काम करवाए जाते हैं?”
पेमेंट रोकने की चेतावनी..
अरुण साव के निरीक्षण के दौरान IAS अधिकारी डॉ. कमलप्रीत सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी CM ने डॉ. सिंह से कहा, “इसकी पूरी जांच होनी चाहिए,” और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी भी तरह का पेमेंट नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि पेमेंट हुआ तो वह सैलरी से कटेगा।
अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना..
मंत्री की फटकार के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इंजीनियर से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है और 14 तारीख को कार्रवाई की योजना बनाई है। इस निर्माण कार्य को जादवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के केशव जादवानी द्वारा किया जा रहा था। घटिया निर्माण के चलते अब सड़क को फिर से रिपेयर किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के ब्रिज विभाग के एसडीओ रोशन साहू, इंजीनियर तन्मय गुप्ता और राजीव मिश्रा की लापरवाही भी सामने आई है और इस पर कार्रवाई की जा सकती है।
जांच में लापरवाही की पुष्टि..
पीडब्ल्यूडी की ओर से इस निर्माण कार्य की जांच का आदेश जारी किया गया है। जांच में यह पाया गया कि 7 जनवरी 2025 की रात को किए गए बिटूमिनस कंक्रीट के डामरीकरण में घोर लापरवाही बरती गई। मिक्सिंग के दौरान डामर अधिक गर्म था, जिससे गिट्टी आपस में नहीं चिपकी और यातायात के दौरान गिट्टी अलग-अलग बिखर गई। यह भी पाया गया कि डामरीकरण कार्य में किस-किस अधिकारी की लापरवाही रही, इसकी जांच मुख्य अभियंता स्तर पर की जाएगी और 3 दिन में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
काम जारी है..
3 से 8 जनवरी तक मोवा रेलवे ओवरब्रिज पर आवाजाही बंद कर मरम्मत का काम किया गया था। अब जिस हिस्से में डामर उखड़ने की समस्या आई है, वहां के डामर को उखाड़ कर फिर से काम किया जा रहा है।

