Deepak Baij accepted that encounters of Naxalites who were creating trouble took place in BJP government.. Deepak Baij’s statement is a stamp on Vishnu’s good governance:- Sanjay Srivastava..

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुईं मुठभेड़ों को कभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुर में सुर मिलाकर फर्जी बताने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आखिरकार सन् 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे को लेकर यह तो स्वीकार कर ही लिया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद टारगेटेड एनकाउंटर हुए हैं और टारगेटेड एनकांटर में कोई आपत्ति नहीं है, बस्तर में शांति लौटनी चाहिए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर बैज ने मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की तारीफ की है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रदेश सरकार के रणनीतिक सूझबूझ से नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर जवान मार रहे हैं, जो एक ऐतिहासिक सफलता है। हाल ही नई दिल्ली में नक्सल पीड़ित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति की तारीफ की थी।श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले नौ महीनों में 194 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, 800 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारियाँ हुई हैं और 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। “डबल इंजन की सरकार” के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को भी अंजाम दिया जा रहा है, जिससे वहाँ के लोग मुख्यधारा में लौट रहे हैं। देर-सबेर नक्सल मुद्दे पर बैज ने सच को स्वीकार करने का साहस दिखाया है।श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ जिस तरह नक्सलियों के खूनी खेल का केंद्र बना हुआ था, उसके मद्देनजर केंद्र और छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ समन्वित रणनीति बनाकर काम कर रही है। इससे यह विश्वास दृढ़तर हुआ है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
——————–

