बिलासपुर। शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है।
साल 2025 में अब तक 51 चाकूबाजी की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है। इसी साल आर्म्स एक्ट के तहत 235 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अवैध चाकू, तलवार और अन्य हथियार जब्त किए गए हैं।
शहर में चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल था। इसे देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को पकड़ा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दायरे में आने वाले हथियारों जैसे 6 इंच से ज्यादा लंबे और 2 इंच से ज्यादा चौड़े फल वाले चाकू, बटनदार चाकू और तलवारें जब्त की हैं।
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल दर्ज किए गए 235 आर्म्स एक्ट के मामलों में 166 बटनदार चाकू, 32 तलवारें, 48 अन्य धारदार हथियार और 4 कट्टा/रिवॉल्वर/पिस्तौल जब्त किए गए हैं। इन सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन मामलों में घरेलू चाकू, पेचकस या कुल्हाड़ी जैसे हथियार से चोट पहुंचाई जाती है, उन पर भी चोट की प्रकृति के अनुसार भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल है और शहर की जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

