बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अपने अभियान प्रहार के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कोनी थाना क्षेत्र में चार अंतरराज्यीय तस्करों को 320 नग अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं और वे इस नशे को बेचने की फिराक में थे.
बिलासा ताल के पास बिछाया गया जाल..

यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के परिवहन की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और कोनी पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. 5 सितंबर की रात को टीम ने बिलासा ताल के पास एक ग्रे रंग की पल्सर बाइक के पास चार संदिग्धों को देखा, जिनके पास बड़े बैग और बोरियां थीं. पुलिस की गाड़ी देखते ही वे घबरा गए, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया. पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को धर दबोचा.
मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था जखीरा..

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी आशु महतो, साहिल दाहिया, अंकित चैहान और सुनील शर्मा सभी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से कुल 320 नग कोडाइन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड युक्त कफ सिरप की बोतलें जब्त की गईं. इसके अलावा, एक पल्सर बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वे इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रहे हैं और आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है.

