अटल आवास में दंपती की संदिग्ध मौत, पत्नी बिस्तर पर मृत ; पति फंदे पर झूला..

बिलासपुर। शहर के अटल आवास इलाके में एक दंपती की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। एक ही कमरे में पत्नी का शव बिस्तर पर मिला, जबकि पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से जाँच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पति ने मरने से पहले दीवार पर लिपिस्टिक से एक युवक का नाम लिखकर एक अहम सुराग छोड़ गया है। साथ ही, कमरे से एक पन्ना भी बरामद हुआ है, जिसमें पत्नी के चरित्र को लेकर गंभीर बात लिखी हुई है।

क्या है पूरा मामला..

मृतक दंपती लायंस कंपनी में सफाईकर्मी के तौर पर काम करते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। इस दुखद घटना का पता तब चला जब उनकी बेटी दोपहर में घर पहुंची। उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी कोशिश के बाद जब दरवाजा खुला, तो अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था। पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था और पति फंदे से झूल रहा था।

पुलिस सूत्रों और शुरुआती जाँच के अनुसार, पत्नी के गले पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका मजबूत होती है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी लगा ली।

पुलिस का बयान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जाँच शुरू की। सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि शुरुआती जाँच में चरित्र संबंधी विवाद का एंगल सामने आया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जाँच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मासूम बच्चों का भविष्य अब अधर में..

इस दुखद घटना ने तीन मासूम बच्चों को बेसहारा कर दिया है। दंपती की मौत से अटल आवास क्षेत्र में शोक व्याप्त है, और हर कोई इस सवाल का जवाब तलाश रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दो जिंदगियां अचानक खत्म हो गईं और पीछे तीन बच्चों की जिंदगी अंधेरे में डूब गई।