Contractor Suresh Chandrakar, absconding in journalist’s murder case, arrested from Hyderabad, watch video..
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का फरार आरोपी सुरेश चन्द्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार की हत्या की घटना के बाद से आरोपी सुरेश चंद्रकार फरार चल रहा था। सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के भाई समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था और मुख्य आरोपी ठेकेदार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश बीजापुर एसआईटी कर रही थी। इसी बीच पता चला कि आरोपी हैदराबाद में छिपा है। पुलिस ने हैदराबाद में छापामार कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी सुरेश चंद्राकर को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि जिला बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार (32 वर्ष) 1 जनवरी की रात लगभग 8.30 बजे अपने घर से लापता हो गए थे। इसकी शिकायत उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाना कोतवाली बीजापुर में 2 जनवरी 2025 की रात 7.30 बजे दर्ज कराई थी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली बीजापुर में गुम इंसान क्रमांक 01/2025 दर्ज कर जांच में लिया गया। पत्रकार मुकेश चंद्रकार के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल एएसपी युलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली बीजापुर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की 3 टीम का गठन कर जाँच शुरू की गई।
लास्ट लोकेशन के आधार पर ऐसे पहुंची पुलिस..
जांच के दौरान मुकेश चंद्रकार के रिश्तेदार, मीडिया साथियों से मुकेश चन्द्रकार के गुम होने के सबंध में पूछताछ किया गया। साथ ही पूछताछ पर संदेह में आए व्यक्तियों की सीडीआर एवं लोकेशन लिये गये। पत्रकार के लास्ट लोकेशन के आधार पर 2 जनवरी की रात में ही चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा के सभी रूम को खुलवाकर चेक किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर खोजबीन की गई।
देखें वीडियो..

