
बिलासपुर। 25 जुलाई 2024: थाना सरकण्डा में तैनात आरक्षक सौरभ चौबे पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। प्रार्थिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरक्षक चौबे ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।

प्रार्थिया की शिकायत के बाद नगर पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध पंजीबद्ध करने के आदेश दिए। थाना सरकण्डा में अपराध दर्ज कर लिया गया और विवेचना शुरू कर दी गई। इस मामले में आरोपी आरक्षक सौरभ चौबे फरार हो गया था, जिसके बाद उसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
आज, 25 जुलाई को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी सौरभ चौबे अपने घर पर परिवार से मिलने आया है। थाना सरकण्डा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
आरक्षक सौरभ चौबे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

