OBC आरक्षण में कटौती के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन..

Congress’s strong protest against the reduction in OBC reservation..

बिलासपुर । OBC आरक्षण में की गई कटौती के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने सिविल लाइन थाने के सामने आज जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर नारेबाजी और आरक्षण बहाली की मांग की।

प्रदर्शन की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने की।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने OBC वर्ग के साथ अन्याय करते हुए उनके आरक्षण में कटौती की है, जिससे पूरे वर्ग के हितों की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा, भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल झूठे वाले और जुमलेबाजी की राजनीति करती है भाजपा सरकार OBC वर्ग के संवैधानिक अधिकारों में कटौती कर रही है।

कांग्रेसियों ने OBC आरक्षण बचाओ और भाजपा हटाओ जैसे नारे लगाए और जमकर हल्ला बोला।पुलिस प्रशासन ने भी पुलिस ग्राउंड के पास बैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन जारी रखा।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि OBC आरक्षण में की गई गड़बड़ी से लाखों लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। विजय पांडे ने कहा, कांग्रेस पार्टी OBC समुदाय को न्याय दिलाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। यदि जल्द ही आरक्षण में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में OBC, SC, ST की सीटों के आरक्षण में कटौती की गई है। ओबीसी वर्ग को 27% की जगह प्रमुख पदों पर 0% से 7% सीटों में सीमित कर दिया गया है, जिससे समुदाय में असंतोष व्याप्त है।