बिजली बिल हाफ योजना की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को फिर से लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) ने सीएसईबी कार्यालय, तिफरा का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के ईडी अंबष्ट को ज्ञापन सौंपा और वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाया। प्रदर्शन से पहले, कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मीडिया को अपनी मांगों से अवगत कराया।

कांग्रेस भवन से निकला था विरोध मार्च..

दोपहर 2 बजे, कांग्रेसजन कांग्रेस भवन से तिफरा स्थित बिजली कार्यालय के लिए रवाना हुए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में हाथ से झेलने वाले पंखे रखे थे, जो गर्मी और महंगी बिजली के प्रतीक थे। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी तो एक टेबल फैन लेकर पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर, बिजली विभाग ने तिफरा कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों पर ताले लगा दिए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजना से 44 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही छूट दी जा रही है, और अगर एक यूनिट भी ज्यादा खर्च होती है तो उपभोक्ता को पूरा बिल चुकाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल में बिजली दरों में चार बार बढ़ोतरी हुई है, जिसका सबसे ज्यादा बोझ किसानों पर पड़ा है। उन्होंने स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी से आ रहे हजारों रुपये के बिल पर भी सवाल उठाए।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ जैसे बिजली उत्पादक राज्य में भी जनता को महंगी बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की प्राकृतिक संपदाओं को उद्योगपतियों को बेच रही है, जिससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि वन्यजीव और मानव के बीच संघर्ष भी बढ़ा है।

भाजपा सरकार पर सीधा हमला..

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर उद्योगपतियों की कठपुतली होने का आरोप लगाया और कहा कि वे छत्तीसगढ़ को ‘राख के ढेर’ में बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है, ऐसे में 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को बंद करना सीधे तौर पर जनता के साथ अन्याय है।

इस प्रदर्शन में तखतपुर, मस्तूरी, बेलतरा, बिल्हा सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल जैसे संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, रश्मि सिंह, राजेन्द्र शुक्ला और कई अन्य नेता भी शामिल हुए।