कांग्रेस नेता प्रमोद नायक हुए ई-चालान ठगी का शिकार ; फर्जी लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हैक..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। इस बार साइबर अपराधियों ने कांग्रेस नेता प्रमोद नायक को निशाना बनाया है। धोखेबाजों ने फर्जी आरटीओ ऑफिस के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और नायक को उसमें जोड़ दिया। ग्रुप में भेजे गए संभावित ई-चालान लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल पूरी तरह से हैक हो गया।

हैकर्स ने भेजा फर्जी चालान संदेश..

मोबाइल हैक होते ही, हैकर्स ने प्रमोद नायक के मोबाइल से उनके सभी संपर्कों (कॉन्टैक्ट्स) और व्हाट्सएप ग्रुप्स में वही फर्जी ई-चालान लिंक भेजना शुरू कर दिया। हैकर्स कांग्रेस नेता के नाम का इस्तेमाल करते हुए आरटीओ ऑफिस के नाम पर यह फर्जी चालान संदेश फैला रहे थे। इस घटना से न केवल नायक का निजी डेटा खतरे में आया, बल्कि उनके संपर्क में मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल और बैंक अकाउंट पर भी जोखिम पैदा हो गया।

साइबर फ्रॉड है यह..

कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

नायक ने बताया, “कल रात मेरे मोबाइल पर आरटीओ ऑफिस के नाम से एक ग्रुप बना था। मैंने सोचा कि यह चालान संबंधी होगा, इसलिए खोल लिया। उसे खोलते ही वह अपने आप डाउनलोड हो गया। सुबह से मेरे सभी ग्रुप्स में वही लिंक भेजे जा रहे हैं। यह निश्चित रूप से साइबर फ्रॉड है।”

साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फर्जी ग्रुप्स को डिलीट करना शुरू कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। राहत की बात यह है कि पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी भी व्यक्ति के साथ पैसे की ठगी की कोई सूचना नहीं मिली है।

परिवहन विभाग की चेतावनी..

इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने आम जनता को विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि ई-चालान का भुगतान केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टल या परिवहन विभाग के अधिकृत एप के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। किसी भी अज्ञात नंबर या संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करने की अपील की गई है, क्योंकि यह साइबर ठगी का कारण बन सकता है।