बिलासपुर। श्रावण पूर्णिमा के आखिरी सोमवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार में चल रहे षडंग रुद्राभिषेक अनुष्ठान की पूर्णाहूति की गई, जिसमें भगवान का रुद्राभिषेक एवं रुद्र हवन किया गया, हवन अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पुण्य के भागीदार बने। इससे पहले पूरे सावन माह में मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। अंतिम दिन सोमवार को आयोजित कार्यक्रम संजय तिवारी के द्बारा खीर का भंडारा कराया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को पंडित चिरंजीवी कृष्ण चंद्र मिश्रा,अभिनव गोपाल शरण,मंदिर प्रबंधक श्रीप्रपन्न मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।



