कलेक्टर का औचक निरीक्षण, 65 शासकीय कर्मियों को कारण बताओ नोटिस..

Collector’s surprise inspection, show cause notice to 65 government employees..

गरियाबंद: कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज सुबह 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज विभाग, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग और उद्यानिकी विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने इन कार्यालयों में जाकर अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों का भंडारण, स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित शासकीय कर्मचारियों से जानकारी ली और कार्यालयीन समय में अनुपस्थित रहने वाले 65 शासकीय कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएं। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों की सैलरी काटने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को शासकीय पहचान पत्र पहनकर कार्यालय आने का निर्देश दिया और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय सेवक निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सोल्यूशन ट्यूब, नस्तियों के संधारण एवं आलमारियों में रजिस्टर और दस्तावेजों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।

अपर कलेक्टर अरविंद पांडे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।