कोरबा में होली पर कोयला व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने..

Coal trader beaten to death on Holi in Korba, two accused arrested, CCTV footage revealed..

कोरबा (छत्तीसगढ़): होली के दिन कोरबा में एक कोयला व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खरमोरा निवासी अनिल यादव (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनिल को घायल अवस्था में ले जाते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को अनिल यादव होली खेलने के लिए सुबह घर से निकले थे। वह पहले रजगामार और फिर प्रेमनगर गए। दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क किनारे बेहोश पड़े हुए देखा। उनकी बाइक पास में खड़ी थी और गमछा कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अनिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि अनिल की मौत मारपीट से हुई गंभीर चोटों के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

जांच में सामने आया कि प्रेमनगर रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल और साहिल दास का अनिल यादव से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनिल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने अर्पित और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है