रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को विधानसभा परिसर में आयोजित संसदीय रिपोर्टिंग कार्यशाला में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं और पत्रकारों के योगदान को सराहा। सीएम साय ने कहा कि प्रदेश विधानसभा ने 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा पूरी की है और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यशाला पत्रकारों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी और इसके माध्यम से विधानसभा की गतिविधियां अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेंगी।

यह एक दिवसीय कार्यशाला विधानसभा परिसर के प्रेक्षागृह में संसदीय रिपोर्टिंग विषय पर आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा की भी सराहना की और कहा कि इससे पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है।
संसदीय पत्रकारिता संवेदनशील दायित्व: विधानसभा अध्यक्ष..
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपने संबोधन में संसदीय पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय रहा है। डॉ सिंह ने जोर दिया कि संसदीय पत्रकारिता एक अत्यंत संवेदनशील दायित्व है। इसमें सदन की गोपनीयता अनुशासन और गरिमा को बनाए रखते हुए जनता तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने का कार्य शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

