Claim to become Congress candidate from Pt. Munnalal Shukla Nagar Ward No. 30: Shravan Srivastava filed nomination..
बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 (पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए श्रवण श्रीवास्तव ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। श्रवण श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी में अपनी वर्षों की निष्ठा और समाजसेवा के प्रति समर्पण को आधार बनाते हुए वार्ड की जनता के सामने अपनी उम्मीदवारी पेश की है।
श्रवण श्रीवास्तव का कहना है कि वह सन् 1994 से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और बूथ स्तर से लेकर प्रमुख कार्यक्रमों तक पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने वार्ड की जनता की समस्याओं को नजदीक से देखा है और मेरा संकल्प है कि वार्ड क्रमांक 30 को आदर्श वार्ड बनाऊंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना मेरी प्राथमिकता होगी।”
श्रवण श्रीवास्तव की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी रही है। उनके पिता रमेश श्रीवास्तव (मुन्ना टेलर) 1974 से कांग्रेस सेवादल के सक्रिय सदस्य रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में अहम योगदान दिया था।
आज नामांकन दाखिल करने के बाद वार्ड की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन श्रवण श्रीवास्तव के साथ दिखाई दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनकी जमीनी पकड़ और पार्टी के प्रति निष्ठा उन्हें इस चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है।
अब यह देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी श्रवण श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 30 से आधिकारिक प्रत्याशी घोषित करती है या नहीं। लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है।

