त्योहारी सीजन में सिविल लाइन पुलिस की तत्परता ; मंगला चौक से बटनदार चाकू के साथ घूमता 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार..

बिलासपुर। त्योहारों के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस की कड़ी चौकसी के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को बटनदार चाकू के साथ घूमते हुए धर दबोचा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में होने वाली एक संभावित अपराधिक घटना को टाल दिया गया। मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) को मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 20 अक्टूबर 2025 को देर शाम मंगला आजाद चौक के पास की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को हुआ शक..

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी त्योहारों को देखते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी दौरान मंगला आजाद चौक के पास ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक युवक की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। युवक लगातार चौक के आसपास घूम रहा था और उसकी हरकतों से कुछ गड़बड़ी का आभास हो रहा था।

पुलिस टीम ने तत्काल उस युवक को रोककर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से लोहे का एक बटनदार चाकू बरामद किया गया, जिसे वह छिपाकर रखे हुए था।

पुलिस की तत्परता और समय पर की गई इस कार्रवाई के कारण, चाकू लेकर घूम रहे युवक की मंशा को नाकाम कर दिया गया और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोक लगी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल पटेल (उम्र 19 वर्ष), पिता राजू, निवासी माता चौरा, थाना सिविल लाइन के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है।