फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दी समाज को सीख, झांसी की रानी से लेकर स्पाइडर-मैन तक बिखेरा रंग..

अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 120 से अधिक बच्चों ने लिया भाग, सामाजिक जागरूकता के दिए संदेश..

बिलासपुर। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा जीरो से चार तक) के 100 से अधिक बच्चों और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 10 तक) के 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजन मंगत राय अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दीपक मोदी, परसराम अग्रवाल, सुनील सोथलिया, आदित्य अग्रवाल आदि ने भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ किया। समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और सचिव सौरभ अग्रवाल ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

पर्यावरण, स्वच्छता और देशभक्ति जैसे विषयों पर दी प्रस्तुतियां..

बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में सामाजिक सरोकारों को उजागर किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना, रैबीज से बचाव, योग का महत्व और महिलाओं की समाज में भूमिका जैसे विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।

छोटे बच्चों ने स्पाइडर-मैन, भारतीय सैनिक, संविधान रक्षक, रानी लक्ष्मीबाई, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, गणपति और रानी सती दादी की झलकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संदेश स्पष्ट था – “बदलता समाज, बदलता भारत”

वरिष्ठ वर्ग की प्रतिभा भी रही शानदार..

कक्षा 5 से 10 तक के बच्चों ने भी बेहतरीन वेशभूषा और विषयों के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चों ने सामाजिक संदेशों के माध्यम से दर्शकों को जागरूक करने का प्रयास किया। निर्णायक मंडल में एम.के. चतुर्वेदी, श्रीमती अनु गर्ग, रश्मि भंडाकर और प्रार्थना वर्मा उपस्थित रहीं।

20 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा..

अग्रसेन जयंती समारोह की अगली कड़ी में शनिवार, 20 सितंबर को लखीराम ऑडिटोरियम से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 3000 से अधिक अग्रवाल समाज के लोग भाग लेंगे।

शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, गाजे-बाजे और सामाजिक संदेशों से सुसज्जित रथ शामिल होंगे। शोभायात्रा सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी।

समाज के सभी गणमान्य नागरिकों और अग्रबंधुओं से समय पर उपस्थित होकर इस शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है।

आयोजन में इनकी रही विशेष भूमिका..

समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल के साथ अनिल अग्रवाल, अंशुमन जाजोदिया, अन्यय बजाज, कपिल जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, महेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्ण बंसल, गुड़ाखू वाले अनिल अग्रवाल, मुकेश सिंघानिया, विवेक अग्रवाल, मोनिल निशानियां, सुमित निशानियां सहित सभी पदाधिकारीगणों की भूमिका सराहनीय रही।