जशपुर। मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी वेंकटाचलम ने गुरुवार को जशपुर जिले के तपकरा कुनकुरी और पत्थलगांव वन परिक्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में जारी मानव-हाथी द्वंद की स्थिति की समीक्षा करते हुए रोकथाम और नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य वन संरक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वन्यजीव और स्थानीय आबादी दोनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने त्वरित सूचना प्रणाली को मजबूत करने और गश्ती दलों की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही संभावित संघर्ष की स्थिति में समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने को कहा
मुख्य वन संरक्षक ने फील्ड स्टाफ से जमीनी कार्यों की जानकारी ली और मानव-हाथी द्वंद से निपटने में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वन विभाग टीमों को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता और समन्वय बढ़ाने की दिशा में लगातार काम करना होगा।
निरीक्षण के दौरान वन मंडलाधिकारी जशपुर शशि कुमार उप वनमंडलाधिकारी कुनकुरी आशिष आर्या सहित संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी मौजूद थे।

