भोपाल के अंतरराष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ का जलवा छत्तीसगढ़ हर्बल्स के स्टॉल को मिला देश में पहला इनाम..

बिलासपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय वन हर्बल मेले में छत्तीसगढ़ ने कामयाबी का परचम लहराया है। 17 से 23 दिसंबर तक चले इस बड़े आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के स्टॉल को पूरे देश में सबसे शानदार मानते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया। बिलासपुर संजीवनी केंद्र के हर्बल उत्पादों ने भोपाल के लोगों का दिल जीत लिया। समापन समारोह में एमपी के वन मंत्री दिलीप अहिरवार और आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर शाह ने छत्तीसगढ़ की टीम को ट्रॉफी सौंपकर सम्मानित किया।

शहद और च्यवनप्राश की रही जबरदस्त मांग..

मेले में छत्तीसगढ़ की ओर से शहद मधुमेहनाशक चूर्ण सफेद मुसली अर्जुन छाल और आंवला कैंडी जैसे उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था। बिलासपुर मार्ट से गए इन हर्बल सामानों की शुद्धता ने लोगों को अपनी ओर खींचा। सात दिनों तक चले इस मेले में देश भर के अलग अलग राज्यों से वन विभाग और प्राइवेट कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई थी। यहां आए करीब 3 लाख लोगों ने छत्तीसगढ़ी उत्पादों की जमकर तारीफ की। मेले में वैद्यों ने भी लोगों को मुफ्त परामर्श दिया जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

बिलासपुर की टीम ने संभाली पूरी कमान..

इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिलासपुर और रायपुर से एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी। मार्केटिंग और तकनीकी टीम ने जिस तरह से स्टॉल को सजाया और ग्राहकों को उत्पादों की जानकारी दी उसी के आधार पर आकलन कमेटी ने छत्तीसगढ़ को नंबर वन चुना। सीनियर एग्जीक्यूटिव संजय चौबे ने टीम की ओर से यह सम्मान हासिल किया। इस मौके पर वन बल प्रमुख बीएन अंबारे और प्रबंध संचालक इस्मीता मैडम भी मौजूद रहीं जिन्होंने टीम का उत्साह बढ़ाया।

छत्तीसगढ़ हर्बल्स की सफलता के पीछे ये रहे चेहरे..

मेले में छत्तीसगढ़ की सफलता सुनिश्चित करने में प्रशांत तिवारी,संजय चौबे लोकेश कुमार और मार्ट सहायक मिस्टर इंडिया की प्रमुख भूमिका रही। इन अधिकारियों ने मार्केटिंग और तकनीकी बारीकियों का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के जंगलों की शुद्धता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया। अफसरों ने बताया कि इस तरह के सम्मान से ग्रामीण क्षेत्रों में वनोपज इकट्ठा करने वाले आदिवासियों और महिला समूहों का मनोबल बढ़ेगा।