Chhattisgarh School won the Late V.D. and A.D. Avati Memorial Under-16 Cricket Tournament..
बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी. एवं ए.डी. आवटी स्मृति नि:शुल्क जिला स्तरीय अंतर-शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 25 जनवरी 2025 को हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 45 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर अंश कोरी ने 30 गेंदों में तेजतर्रार 53 रन बनाए, जबकि रूपम वैद्य ने 21 और राज श्रीवास ने 20 रनों का योगदान दिया। डीएवी स्कूल की ओर से आर्यन दिनकर ने 4 विकेट, स्वर्णिम साइनाथ केसरी ने 3 विकेट, और सात्विक शुक्ला ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम 29.3 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। उनकी ओर से सिद्धांत शुक्ला ने 18, सात्विक शुक्ला ने 13, अनिक पाल ने 11, और स्वास्तिक तिवारी ने 10 रन बनाए। छत्तीसगढ़ स्कूल के गेंदबाजों में रूपम वैद्य और शिवम साहू ने 3-3 विकेट, जबकि राज श्रीवास ने 2 विकेट लिए।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, आधारशिला विद्या मंदिर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, और नारायण आवटी उपस्थित थे। विजेता टीम छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 51,000 रुपये नकद, ट्रॉफी, और प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल को 21,000 रुपये नकद, ट्रॉफी, और व्यक्तिगत पुरस्कार मिले।
फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब रूपम वैद्य को मिला, जिन्होंने 21 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। टूर्नामेंट के ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल के अयानवीर सिंह भाटिया को दिया गया। ‘बेस्ट बैट्समैन’ डीएवी स्कूल के सिद्धांत शुक्ला, ‘बेस्ट बॉलर’ डीएवी के आर्यन दिनकर, और ‘बेस्ट फील्डर’ छत्तीसगढ़ स्कूल के राज श्रीवास चुने गए।
मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि यहां भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो सके। विशिष्ट अतिथि धर्मजीत सिंह ने प्रतियोगिता के माध्यम से उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की सराहना की। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य 12 से 16 वर्ष के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ड्यूज बॉल क्रिकेट का अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, अनूप चड्ढा, शरद मुरारका, विनय गायकवाड़, प्रिंस टुटेजा, भूपेंद्र सिंह, आनंद तावड़कर, कप्तान खान, शेख अल्फाज, शाश्वत तिवारी, सोनल वैष्णव, मनीष आवटी, अमृत गुप्ता, सुशील मिश्रा, सुब्रत तिवारी, अख्तर खान, अभ्युदय तिवारी, रितेश यादव, आसिफ खान, और अविनाश जायसवाल उपस्थित थे।
मैच के निर्णायक सी.एम. बिस्वास और अभिनव शर्मा थे, जबकि स्कोरर की भूमिका जाकिर खान और महेश मिश्रा ने निभाई। वीडियो एनालिसिस मोइन मिर्जा द्वारा किया गया। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने यह जानकारी प्रदान की।

