बिलासपुर। न्यायधानी में एक भयानक सड़क हादसे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीश तिवारी का हाथ टूट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। गनीमत रही कि कार में उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी को कोई चोट नहीं आई। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई है।

ऐसे हुआ हादसा..
जानकारी के मुताबिक, डीईओ रजनीश तिवारी अपनी कार खुद चलाकर मंगला चौक से गुजर रहे थे। तभी अचानक उनकी कार एक एक्सकेवेटर वाहन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बोनट और सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में रजनीश तिवारी को गंभीर चोटें आईं और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। हालांकि, उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
घटना की खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस फिलहाल हादसे की वजहों का पता लगा रही है।

