Chhattisgarh: Fierce encounter with security forces in Gariaband, one Naxalite killed, weapons also recovered..
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज गति से जारी है। बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में पिछले 11 दिनों से सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन चल ही रहा है, इसी बीच अब गरियाबंद जिले से भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। इस ताजा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के जवानों की एक संयुक्त टीम को इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात जब जवान क्षेत्र में सघन गश्त कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों के एक समूह ने उन पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए तत्काल मोर्चा लिया और जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जब घटनास्थल की सघन तलाशी ली गई, तो वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक नक्सली की पहचान की जा रही है। इसके अलावा, मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है, जो नक्सलियों के बड़े ठिकाने की ओर इशारा करता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली के पास से बरामद सामग्री से इलाके में सक्रिय नक्सली समूह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा इस तरह के सर्च और एंटी-नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त किया जा सके। बीजापुर और गरियाबंद जैसे इलाकों में एक साथ चल रहे ये ऑपरेशन सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी रणनीति का हिस्सा हैं।

