छत्तीसगढ़ : PM मोदी के राज्योत्सव कार्यक्रम में भाजपा ने झोंकी ताकत; बिलासपुर से 15,000 कार्यकर्ता जुटेंगे, लाखों की भीड़ का लक्ष्य..

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत लगा दी है। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जिला स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में बिलासपुर जिला ग्रामीण की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की विस्तृत योजना से अवगत कराया गया। इस दौरान पार्टी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाली 150 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की रूपरेखा भी तय की।

PM मोदी के दौरे की तैयारियां..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में बिलासपुर जिले से लगभग 15 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विधानसभा और मंडल स्तर पर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रोटोकॉल के मुताबिक, सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री पहले विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जिसमें प्रदेश भर से पंचायतों और नगरीय निकायों के लगभग 6 हजार जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें एक अनुमान के मुताबिक लगभग 2.50 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।

बैठक में मस्तूरी के पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

सरदार पटेल जयंती पर 150 किमी की पदयात्रा..

बैठक में जानकारी दी गई कि देश के प्रथम गृहमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को भाजपा एक विशेष अंदाज में मनाएगी। पार्टी लोकसभा स्तर पर पदयात्रा निकालेगी, जो बिलासपुर लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कुल 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

बिलासपुर लोकसभा में यह यात्रा तीन दिवसीय होगी, जो क्रमशः 11, 12 और 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पदयात्रा विधानसभा बिल्हा के तिफरा से शुरू होकर बिलासपुर, बेलतरा विधानसभा होते हुए अंततः लोरमी विधानसभा में समाप्त होगी।

यात्राकाल में जगह जगह सभाएं की जाएंगी और पदयात्रा का स्वागत करने की योजना है। प्रत्येक मंडल को 150 सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची देने के निर्देश दिए गए हैं, जो पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी देश की दिशा बदलने वाले युग पुरुष : जूदेव

बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘युग पुरुष बताया, जिन्होंने देश की दिशा बदली है।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, यह हम छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी का इस प्रदेश से गहरा नाता रहा है। पूर्व में छत्तीसगढ़ के प्रभारी होने के नाते उनका यहां लगातार प्रवास होता रहा और बतौर प्रधानमंत्री वह कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर प्रदेश को अनेकों सौगात दे चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश को एक नई सोच और उम्मीद दी है और “कभी निराशा के दौर से घिर चुके इस भारत को विकसित भारत बनाने के रास्ते बताए, जिसे आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से पूरा करने का संकल्प है।”

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महामंत्री जनक देवांगन, यश मनहर, तिरिथराम यादव, रेखा भोई, उमेश गौरहा, विक्रम सिंह, राजकुमार साहू, निखिल केशरवानी, प्रणव शर्मा, राजेंद्र अग्रहरी, लवकुश कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सूरज भारद्वाज, सरोज साहू, मनीदास मानिकपुरी, मनीष कौशिक, दुर्गा कश्यप, बजरंग जायसवाल, रामेश्वर सिंह राजपूत, भोजेश रजक, ओम प्रकाश पाण्डेय, वीरेंद्र पटेल, रवि बारगाह, रणजीत सिंह, विवेक त्रिपाठी, रामनिवास साहू, हेमलाल जगत, रोहित कश्यप, राजकुमार वर्मा, आशीष बाकरे, त्रिदेव रजक, कमल पटेल, सुशील चौबे सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।