छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: तीसरे दिन फर्जी मुठभेड़ पर हंगामे के आसार..

Chhattisgarh Assembly Winter Session: Chances of uproar over fake encounter on third day..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसमें पहले दो दिनों की भांति आज भी सदन में हंगामे की संभावना है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करेगा, जबकि प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देंगे।

सत्र के दौरान ओरछा में हुई मुठभेड़ का मामला भी उठने की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा है कि चार निर्दोष बच्चों को गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और विधानसभा की संयुक्त समिति से जांच की मांग करेंगे।

बैज ने आगे कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और विधायकों से आग्रह किया है कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएं। इससे पहले, सत्र के दूसरे दिन जल जीवन मिशन में अनियमितताओं और स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

आज की कार्यवाही में वनाधिकार पट्टा और मुआवजे के मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विधायक पुन्नूलाल मोहिले नेशनल हाईवे 130 (अ) से प्रभावितों को मुआवजा नहीं देने के मामले को उठाएंगे, जबकि भूपेश बघेल बस्तर संभाग में वनाधिकार पट्टा नहीं देने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे।

सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, विशेषकर फर्जी मुठभेड़ और वनाधिकार से जुड़े मुद्दों पर। देखना होगा कि सरकार इन आरोपों का किस प्रकार जवाब देती है और क्या जांच की मांगों को स्वीकार किया जाता है।