सारंगढ़-बिलाईगढ़। इस वर्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ वनमंडल ने ग्राम भीमखोलिया, पंचायत बैगिंडीह में एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय वनवासियों के साथ मिलकर दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को वस्त्र और मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे गांव में उत्सव का विशेष उल्लास देखने को मिला।


कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे वन्यजीवों और जंगलों की सुरक्षा के लिए विभाग का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने गोमर्दा अभ्यारण्य को उसकी वास्तविक पहचान दिलाने की दिशा में समुदाय की भागीदारी को भी अहम बताया।
वन विभाग की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों और वन विभाग के बीच सहयोग, विश्वास और अपनत्व की भावना को प्रगाढ़ करना है, जिससे वनों और वनवासियों का सतत एवं समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके।

ग्रामीणों ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभाग की इस मानवीय पहल की सराहना की। यह आयोजन विभाग और ग्रामीण समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

