अरूणांचल में प्रदेश के युवाओं को नेतृत्व के गुर सिखाएंगे: प्रो युपेश

बिलासपुर। नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदत्त महाविद्यालय डी.पी. विप्र महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी…
2 years 8 months ago

जेल मे रोज़ा इफ़्तार सम्पन
बिलासपुर।26 वां रोजा के मुबारक मौके पर केन्द्रिय जेल बिलासपुर मे रोजा इफ़्तार बंदियों के बीच मे रखा गया था।
इस मौके पर जेल अधीक्षक खोमेश मांडावी, जेलर श्री राय, मो. फिरोज खान वरिष्ठ काग्रेस नेता, आसिफ़ मेमन, शमीम बिलासपुरी, शाहिद भाई शामिल हुए उन्होने बंदियो एंव शहर से इस कार्यक्रम मे शामिल हुए लोगो के साथ इफतार किया लगभग 40 रोजदार बंदी उपस्थित थे। मगरीब की नमाज मौलाना साहब ने अदा कराने के बाद रोजदार बंदियो को जेल अधीक्षक मांडावी ने 26 वे रोज़े की मुबारकबाद देते हुए बंदीभैरो एवं शहर से आए हुए लोगो से कहा की अपराध से घृणा करिए अपराधी से नहीं ।उन्होंने यहाँ से नेक इंसान बन कर बाहर निकलने की बात कही, इसके बाद मो. फिरोज खान ने बंदियों से कहा कि रोजदार की दुआंए रमजान मे कुबुल होती है।उन्होंने नेक इरादा रखते हुए जल्द से जल्द जेल से बाहर निकलने की दुआ करने को कहा।
इस मौके पर राजु ख़ान, बाबा भाई, बसीर ख़ान, दिव्यराज सिंह, विनोद ख़ान, मोज्जन एवं बंदी भाई उपस्थित थे।

JP AGRAWALtezkhaber.in
2 years 8 months ago