बिलासपुर गेंदबाजों के सामने सरगुजा 129 पर सिमटी.. ( सीनियर इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्लेट ग्रुप )

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका फाइनल मैच बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जा रहा है।

यह मैच बिलासपुर बनाम सरगुजा के मध्य मैच खेला जा रहा है जो चार दिवसीय खेला जाएगा ।

बिलासपुर के कप्तान इम्तियाज खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, और सरगुजा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर के घातक गेंदबाजी के सामने धराशाई होकर मात्र 54.1 ओवर में 129 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

सरगुजा की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आशुतोष सिंह ने 34 रन अमन ठाकुर ने 24 रन और मृगांक साहू ने 19 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए इम्तियाज और ओम वैष्णव ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए। शुभम यादव को दो विकेट शाहनवाज हुसैन और हर्ष राठौर ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात् बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 48 रन बना लिए है और सरगुजा से बढ़त बनाने के लिए अभी भी 77 रनों की आवश्यकता है।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए अनुराग मिश्रा ने 19 रन अल्तमस ख़ान ने 10 रनों का योगदान दीया और अभिषेक सगोरा 12 रन इम्तियाज खान 0 रन नाबाद खेल रहे है।

सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए महेन्द्र नायक, सौम्य केसरी , मृगांक साहू ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया है और स्कोरर मनोज तिवारी है।उक्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।।

JP AGRAWALtezkhaber.in
2 years 6 months ago
वर्कशॉप में बच्चों ने बनाया वेटलिफ्टिंग रोबोटजॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनेंबिलासपुर।जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार…
2 years 6 months ago