रायपुर में गौकशी के मामले का खुलासा, हिंदू संगठनों ने जताई कड़ी नाराजगी..

Case of cow slaughter exposed in Raipur, Hindu organizations expressed strong displeasure..

रायपुर के मोमिनपारा में गौकशी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने गौ सेवकों की टीम के साथ यहां एक घर में छापा मारा, जहां भारी मात्रा में ताजा गौ मांस बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, यह मांस महाराष्ट्र से लाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला आचाद चौक थाना क्षेत्र का है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “विष्णुदेव के शासन में यहां गौकशी नहीं हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मिली जानकारी के मुताबिक, मोमिनपारा के एक घर के तीन कमरों में बड़े पैमाने पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था। पुलिस ने 226 किलो गौ मांस, तराजू, मांस काटने के औजार और रस्सियां बरामद की हैं। एक डायरी भी मिली है, जिसमें मांस बिक्री से जुड़ी जानकारी दर्ज है। घर से खुर्शीद अली नामक व्यक्ति की पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस अब 5 संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

इस घटना पर हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। रात के वक्त चक्काजाम भी किया गया।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का आरोप..

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गौकशी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “राज्य में बीजेपी सरकार है, अगर ऐसा हो रहा है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कहीं न कहीं यह राजनीतिक संरक्षण का परिणाम है, क्योंकि यह लोग बीफ कंपनियों से चंदा लेते हैं।”