हाईकोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर, चकरभाठा ब्रिज से बोदरी तक हटा अवैध कब्जा, 24 वाहन लिफ्ट कर थाने पहुंचाए गए..

बिलासपुर। माननीय हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद आज बिलासपुर जिला प्रशासन ने चकरभांठा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक चली इस मुहिम में नयापारा चौक, बोदरी से लेकर चकरभांठा ब्रिज तक और रहंगी मोड़, बोदरी से हाईकोर्ट आवासीय परिसर तक की सड़क पर लगे फल-सब्जी के ठेलों, गुमटियों और दुकानों के अवैध कब्जों को हटाया गया। इसके अलावा, सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को भी यातायात पुलिस के लिफ्टर से उठाकर चकरभांठा थाने पहुंचाया गया।

यह कार्रवाई एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में की गई। इस दौरान नगर पालिका बोदरी के दस्ते ने दुकानों के आगे लगे पोस्टर और शेड को जब्त कर लिया।

प्रशासन ने साफ कह दिया कि सड़क किनारे किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि आम लोगों को भी परेशानी होती है।

प्रशासनिक अमला मौके पर रहा मौजूद..

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बोदरी संदीप साय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, चकरभांठा थाना प्रभारी उत्तम साहू और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू समेत राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस पूरी कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया।

वाहन चालकों पर भी हुई कार्रवाई..

अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को भी हटाया गया।

इस दौरान बिलासपुर से मंगवाए गए लिफ्टर की मदद से कई वाहनों को लिफ्ट कर थाने पहुंचाया गया, जिससे भविष्य में ऐसी गलती दोहराई न जा सके।