Brother-in-law who killed his sister-in-law has been arrested..

सीपत पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी चकरभाठा बांध के नीचे से गिरफ्तार
बिलासपुर। सीपत थाना और एसीसीयू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात आरोपी ने अपनी भाभी के इनकार करने पर गुस्से में आकर की थी।
स्कूल से लौटे बच्चों ने देखा शव..
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरा डगनिया निवासी विवेक बर्मन (14) ने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को जब वह और उसकी बहन स्कूल से लौटे, तो घर का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी मां राजकुमारी बर्मन खाट पर लेटी थीं और ऊपर से कथरी ढकी थी। जब मौसी ने जगाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लाइट जलाकर देखने पर पता चला कि राजकुमारी बर्मन के गले में सफेद चेकदार गमछा बंधा हुआ था और उनका दम घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
चचेरी बहन को फोन कर दी हत्या की जानकारी..
घटना के बाद आरोपी संजय बृजवासी (40) ने अपनी भतीजी अंजली को फोन कर बताया कि उसने अपनी भाभी राजकुमारी की हत्या कर दी है और अब वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू हुई।
गुस्से में आकर दी हत्या को अंजाम..
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी भाभी पर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन भाभी ने इसका विरोध किया। इससे गुस्से में आकर आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खाट पर छोड़ दिया।
घटनास्थल से स्कूटी और कपड़े जब्त..
पुलिस ने आरोपी को चकरभाठा एयरपोर्ट के पास बांध के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की स्कूटी और वारदात के समय पहने हुए कपड़े भी जब्त कर लिए गए हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान..
इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र0आर0 परमेश्वर सिंह ठाकुर, प्रफुल्ल सिंह ठाकूर, कौशल वस्त्रकार, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत, आकाश मिश्रा, सतपुरन जांगड़े और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

