
बिलासपुर:पारिवारिक विवाद के चलते खमतराई निवासी दीपक सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र सूर्यवंशी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना गुरुवार की है जब दीपक ने धर्मेंद्र से अपने जीजा को फोन करने के लिए कहा। धर्मेंद्र ने मोबाइल में बैलेंस न होने की बात कही, जिससे दीपक गुस्से में आ गया। गुस्से में आकर दीपक ने सब्जी काटने वाले चाकू से धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र के हाथ, सिर, घुटने और कान पर गंभीर चोटें आई हैं।
धर्मेंद्र ने दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायल धर्मेंद्र ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
सरकंडा पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पारिवारिक विवाद के कारणों की भी तहकीकात कर रही है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी पारिवारिक विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें और कानून अपने हाथ में न लें।

