रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित दवा कंपनी 9M इंडिया लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने 2024 में कंपनी द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी और 650 एमजी टैबलेट की गुणवत्ता में कमी पाई है। दवा की गोलियों पर काले धब्बे पाए गए हैं, जो इंसानों के उपयोग के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद, CGMSCL ने कंपनी को तुरंत सभी संदिग्ध बैच वापस लेने और उनकी जगह अच्छी क्वालिटी वाली नई खेप देने के सख्त निर्देश दिए हैं।
यह मामला तब सामने आया जब निगम के दवा गोदामों और अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों से इन दवाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर ही साल 2024 में बनी इन दवाइयों के बैच की जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट में साफ हो गया कि इन दवाओं की गुणवत्ता में कमी है और उन पर काले धब्बे हैं।
CGMSCL ने इस आदेश के साथ कंपनी को चेतावनी भी दी है। निगम ने कहा है कि अगर कंपनी तय शर्तों के मुताबिक जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो टेंडर के नियमों के अनुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। यह घटना छत्तीसगढ़ में दवाइयों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

