BJP’s sharp attack on Congress’s continuous defeat..

रायपुर: प्रदेश सरकार में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने हाल ही में हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हार का सामना कर रही है और इस हार की जिम्मेदारी लेने को पार्टी में कोई तैयार नहीं है।
कश्यप ने कहा, “पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अभूतपूर्व हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव हार गए। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है। यह साफ है कि जनता कांग्रेस को नकार रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस में हार के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। पार्टी में कोई भी नेता इस हार के लिए जिम्मेदार नहीं लेना चाहता। लगातार हार से कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है।”
कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ विपक्ष में रहकर सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हिंसा और अपराध बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें हर बार नाकाम किया है।”
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की लगातार हार से साफ है कि पार्टी का भविष्य अंधकारमय है।

