BJP Yuva Morcha leader Roshan Singh called the Union Budget ‘welfare oriented’ and said it is a ‘milestone in the development of youth, farmers and common people’
बिलासपुर : भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने केंद्रीय बजट 2025-26 को ‘लोक-कल्याणकारी’ बताते हुए इसे युवाओं, किसानों और आमजन के जीवन स्तर को समृद्ध करने वाला ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह बजट देश की युवा शक्ति को नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
रौशन सिंह ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जैसे प्रावधान शामिल हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएंगे। उन्होंने कहा, “यह बजट ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
इसके अलावा, उन्होंने बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को राहत देगा। रौशन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘GYAN’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) के सिद्धांत को याद दिलाते हुए कहा कि इन चारों वर्गों को सशक्त बनाने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।
उन्होंने कहा, “यह बजट वंचितों को वरीयता देता है और अंत्योदय को प्रमुखता देते हुए देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सोच सराहनीय है।”
रौशन सिंह ने कहा कि यह बजट न केवल आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाकर ‘नए भारत’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

