BJP leader Ratan Dubey murder case: NIA filed chargesheet against three Maoists..

नारायणपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में तीन सीपीआई (माओवादी) सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपियों में सैनुराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र सदस्य शामिल हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। सैनुराम और लालूराम को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
रतन दुबे की हत्या 4 नवंबर 2023 को कौशलनार गांव के भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में की गई थी, जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालना और स्थानीय लोगों में आतंक फैलाना था।
एनआईए की जांच में यह सामने आया कि इस हत्याकांड में पूर्वी बस्तर संभाग के बयेनार और बारसूर क्षेत्र समितियों के सदस्य शामिल थे। एजेंसी ने 23 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से मामला अपने हाथ में लिया था। इससे पूर्व, 5 जून को एनआईए ने एक अन्य आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। मामले की आगे की जांच जारी है।
एनआईए के इस कदम से माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का संकेत मिलता है। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। स्थानीय जनता ने एनआईए की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में माओवादी हिंसा में कमी आएगी।

					