बीजेपी पार्षद और उसके भाई पर व्यापारी से उगाही और धमकी के आरोप, पीड़ित ने SSP से की शिकायत, कहा- “परिवार की जान को खतरा”

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के एक व्यापारी ने बीजेपी पार्षद अमित तिवारी और उनके भाई अभिषेक तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारी अयोध्या यादव का कहना है कि दोनों भाई लगातार मानसिक प्रताड़ना, उगाही और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी से लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।

इंदिरा विहार निवासी अयोध्या यादव ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने नवंबर 2020 में जरहाभाठा मंदिर चौक स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स की एक दुकान किराए पर ली थी। इससे पहले यह दुकान अभिषेक तिवारी के पास किराए पर थी। बातचीत के दौरान अभिषेक तिवारी ने दुकान छोड़ने की बात कही और अपने पुराने किरायानामे पर ही दुकान चलाने की सहमति दी।

अयोध्या यादव का आरोप है कि कुछ समय बाद अभिषेक तिवारी ने दुकान से चोरी के बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। इस दौरान वह हर महीने दुकान का किराया भी वसूलता रहा। अयोध्या ने बताया कि वह पहले अभिषेक तिवारी के तेलीपारा स्थित होलसेल स्टोर से स्टील फेब्रिकेशन का सामान लेता था, लेकिन कीमतों में अंतर आने के बाद अन्य दुकानों से माल खरीदना शुरू किया।

दुकान का काम बेहतर चलने लगा तो आरोपियों ने लाखों रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न करने पर झूठे मामलों में फंसाने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियाँ दी जाने लगीं। डर और तनाव की स्थिति में पूरा परिवार कई दिनों तक रिश्तेदारों के यहां चला गया और घर पर ताला डाल दिया।

पीड़ित का आरोप है कि भाजपा पार्षद अमित तिवारी और उनका भाई क्षेत्र में रसूख का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और कानून को ताक पर रखकर दबाव बना रहे हैं। अयोध्या यादव ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी और अपने तथा परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले ने अब राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है, क्योंकि आरोप सत्ताधारी पार्टी के पार्षद और उसके भाई पर लगे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाता है या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।