Bilha Assembly Constituency: Private use of government schemes, questions on sowing of paddy in Rabi crop? Watch video..

बिलासपुर । बिल्हा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम मोहतरा में जहां एक ओर पूरे प्रदेश में पानी की कमी के कारण पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राम मोहतरा में रबी फसल के दौरान धान की बुआई कर दी गई है, जबकि सरकार ने जल की गिरती स्तर को देखते हुए रबी फसल में धान की बुआई पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा, शासन के शक्त निर्देशों के बावजूद, गांव में गौठान में स्थित मवेशियों के लिए कराए गए बोर का उपयोग निजी किसान द्वारा अपनी फसल की सिंचाई के लिए किया जा रहा है।
गांव के शिक्षित पंच ने इस गंभीर समस्या को ग्राम सरपंच महोदया के समक्ष रखा और बताया कि गांव में पीने के पानी की गंभीर कमी है, लेकिन सरकारी योजना के तहत बनाए गए बोर का उपयोग निजी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इसके बावजूद सरपंच ने पंच को केवल पांच दिनों का समय मांगा, जिससे उनकी प्रशासनिक बेबसी साफ दिखाई दी।
सिर्फ यही नहीं, गांव में स्थित एक और सरकारी बोर का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। यह बोर कटखीखार स्थित सरकारी योजना के तहत सिंचाई के लिए खोदा गया था, लेकिन अब इसे भी रबी फसल की धान की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जब सरपंच महोदया से इस विषय में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बोर उनके कार्यकाल में खुदवाए गए थे और वह कुछ नहीं कर सकतीं।
यह स्थिति सवाल खड़ा करती है कि क्या सरकारी योजनाओं के तहत खोदी गई बोरों का निजी उपयोग किया जा सकता है? खासकर उस समय, जब सरकार ने जल संकट को ध्यान में रखते हुए रबी फसल में धान की बुआई पर प्रतिबंध लगा रखा हो। स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारियों से उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस प्रकार के कई घोटालों का पर्दाफाश हो सकता है, क्योंकि शहरी क्षेत्र से दूर होने के कारण सत्ताधारी नेताओं द्वारा इन योजनाओं का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया जाता रहा है। इस मुद्दे पर अब जिला प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि सरकारी योजनाओं का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
देखें वीडियो..

