बिलासपुर : शराब दुकान के बाहर लाठी-डंडों से पिटाई और मारपीट का वीडियो वायरल..

बिलासपुर। शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापार विहार स्थित शराब दुकान के पास दो पक्षों के बीच मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। करीब आधे घंटे तक चले इस तांडव में लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिसका भयावह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के समय चखना दुकान संचालक के साथियों ने एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, जिससे कानून व्यवस्था और शराब दुकान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

मोबाइल चोरी के आरोप पर हिंसक हुआ विवाद..

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों पक्ष शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुँचे थे। इसी दौरान मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर उनमें कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई और फिर लाठी-डंडों की बेरहमी तक पहुँच गई।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चखना दुकान संचालक के साथियों ने एक युवक को सड़क पर पटककर लात-घूँसों और लाठी से बुरी तरह पीटा। पीड़ित युवक बार-बार खुद को बेकसूर बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर लगातार मारपीट करते रहे।

आधे घंटे चला तांडव, भीड़ बनी तमाशबीन..

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि खुलेआम सरेआम यह पिटाई करीब आधे घंटे तक चलती रही। मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन हमलावरों की संख्या और आक्रामकता इतनी थी कि कोई भी बीच बचाव के लिए आगे नहीं आया। यहाँ तक कि वीडियो बनाने की कोशिश करने वालों को भी हमलावरों ने दौड़ाकर पीटा।

हमलावरों में से दो युवकों ने चेहरा गमछे से ढँक रखा था, जिससे आशंका है कि उन्हें सीसीटीवी लगे होने की जानकारी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब दुकान के बाहर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। आधे घंटे तक चले इस तांडव की सूचना पुलिस तक क्यों नहीं पहुँची, या पहुँचने के बाद भी कार्रवाई में चूक क्यों हुई, इन सवालों का जवाब पुलिस को देना होगा। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और सुरक्षा चूक की जाँच शुरू कर दी है।