बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था से जुड़े दो अलग अलग गंभीर मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने दो प्रधान पाठकों को निलंबित कर दिया है। जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते एक बार फिर शराबी शिक्षक पर गाज गिरी है। वहीं दूसरे प्रधान पाठक ने छात्रों से मजदूरी कराकर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं।

शराब पीकर स्कूल आए प्रधान पाठक पर कार्रवाई..

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवारी विकासखंड मस्तूरी के प्रभारी प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी शराब के नशे में स्कूल आ गए थे। इस शराबी शिक्षक का एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया था, जिसे ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच ने डीईओ को सौंप दिया।
वीडियो को आधार मानते हुए प्रभारी प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीईओ ने अपने आदेश में इसे गंभीर कदाचरण माना है। निलंबन के बाद हितेंद्र को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी में अटैच कर दिया गया है।
छात्रों से फर्श की ढलाई का काम कराने वाले शिक्षक सस्पेंड..

दूसरा मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी विकासखंड तखतपुर का है। यहां के प्रधान पाठक परदेशी लाल पटेल ने कमाल का काम किया। उन्होंने छोटे छोटे बच्चों को श्रमिक बना दिया। 19 अक्टूबर 2025 को स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधान पाठक पढ़ाई के समय कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों से फर्श की ढलाई के लिए गिट्टी, रेत और सीमेंट का मसाला बनवा रहे थे।
शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए बच्चों से इस तरह का काम कराना नियमों के विरुद्ध है, जिसे प्रधान पाठक की स्वेच्छाचारिता माना गया है। परदेशी लाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में अटैच किया गया है।

