बिलासपुर। बारिश के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नेशनल हाईवे से मवेशियों को हटाने के लिए एक विशेष इमरजेंसी टीम बनाई जाएगी। सड़क पर मवेशियों के जमावड़े वाले स्थानों की पहचान कर उन्हें वहां से हटाया जाएगा। यह निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों की बैठक में लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और शहर के चारों टोल प्लाजा भोजपुर टोल प्लाजा रायपुर रोड मुढ़ीपार टोल प्लाजा जांजगीर रोड पारा घाट टोल प्लाजा जांजगीर रोड और लिम्हा टोल प्लाजा कोरबा रोड के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नेशनल हाईवे पर मवेशियों के विचरण और एकत्रीकरण के स्थानों की पहचान कर उन्हें अन्यत्र पुनर्स्थापित करने पर चर्चा हुई। कहीं भी मवेशियों के समूह में एकत्रित होने की सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। एनएचएआई को 1033 पेट्रोलिंग के जरिए मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाने और चारों टोल प्लाजा को भी मवेशी मुक्त रखने के लिए कहा गया है। दुर्घटना में घायल मवेशियों के तुरंत इलाज और देखभाल के लिए उन्हें तुरंत गौशाला शिफ्ट करने के लिए इमरजेंसी टीम बनाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर बेवजह गाड़ियां खड़ी करने वाले चालकों के लिए नियत स्थान पर गाड़ी खड़ी करने के बोर्ड लगाए जाएंगे।
जगह जगह लगेंगे स्पीड लिमिट के बोर्ड..
सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण रखने और ड्राइवर को क्लच ब्रेक और एक्सीलेटर पर नियंत्रण सिखाने के लिए जगह जगह स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाएंगे। नेशनल हाईवे पर लगे स्पीड डिटेक्टर कैमरों की मदद से अत्यधिक तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ढाबा होटल और अन्य दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियों को नेशनल हाईवे में निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करने के लिए हाईवे की पूरी टीम प्रयास करेगी। नेशनल हाईवे से सटे होटल ढाबों के पास वाहन खड़े न हों इसके लिए हाईवे पर स्थान तय किया जाएगा। इससे पहले भी जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी मवेशी मालिकों को अपने मवेशियों को अपनी देखरेख और निगरानी में रखने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने यह भी बताया कि मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होने और किसी भी प्रकार की गंभीर चोट या मानवीय क्षति होने की स्थिति में खुले छोड़े गए मवेशियों के मालिक जिम्मेदार माने जाएंगे।
ब्लैक स्पॉट पर मवेशियों जमावड़ा हटाने के निर्देश..
इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से सड़कों को सुरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मवेशी ब्लैक स्पॉट वाले इलाकों की पहचान कर मवेशियों को तुरंत हटाने के लिए त्वरित रिएक्शन टीम के गठन का प्रयास किया जाना चाहिए। समय समय पर एनएचएआई के माध्यम से सड़कों पर मवेशियों के इकट्ठा होने वाले स्थानों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें जल्द से जल्द मवेशी मुक्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। मवेशियों के अत्यधिक जमावड़े वाले स्थलों की पहचान कर नेशनल हाईवे द्वारा सहायक स्वयंसेवकों को रखकर ऐसी जगहों से मवेशियों को नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग से हटाकर व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा। मवेशियों के ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर तुरंत निगरानी रखी जाए ताकि मवेशियों को तत्काल वहां से हटाया जा सके।
हेल्पलाइन नंबर 103 से एम्बुलेंस को दें सूचना..
सड़क दुर्घटनाओं में घायल मवेशियों के उचित इलाज और देखभाल के लिए पशु कल्याण समिति और गौ माता सेवा समिति जैसी सहयोगी संस्थाओं से भी हमेशा संपर्क में रहकर गोवंश की हानि न हो इस पर विस्तृत चर्चा की गई। मवेशियों के तुरंत उचित इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। नेशनल हाईवे द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस सुविधा की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने और हेल्पलाइन नंबर 103 के पैरामेडिकल टीम को सक्रिय करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। यातायात पुलिस बिलासपुर ने समस्त जिले वासियों और आम नागरिकों से जिले में सरल सुगम सुव्यवस्थित और सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने और हमेशा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सड़कों पर चलने की अपील की है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे नेशनल हाईवे के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर चारों टोल प्लाजा के प्रबंधक गण और नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

