Bilaspur police’s commendable step in scorching heat, traffic signals will remain closed in the afternoon..
बिलासपुर। चिलचिलाती गर्मी से बेहाल शहरवासियों के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी राहत दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नलों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह पहल भीषण गर्मी में सिग्नल पर खड़े होकर धूप में तप रहे लोगों को राहत पहुंचाएगी।
यातायात पुलिस बिलासपुर की इस संवेदनशील पहल के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के सिग्नल बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी परिस्थिति में सिग्नल बंद करने के बाद यातायात बाधित होता है या जाम की स्थिति बनती है, तो व्यवस्था को सामान्य करने के लिए सिग्नल को तुरंत फिर से चालू कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, यातायात पुलिस ने इस भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे अपने जवानों का भी ख्याल रखा है। उन्हें धूप से बचाने के लिए “छायानुमा छतरी” प्रदान की गई है, ताकि वे सिग्नल बंद रहने की स्थिति में भी छांव में रहकर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा सकें।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहर के आम नागरिकों से भी अपील की है कि जिन चौराहों पर सिग्नल बंद रहेंगे, वहां यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। सभी वाहन चालक धीमी गति से और सुरक्षित तरीके से चौक पार करें और हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी यात्रा जारी रखें।
शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल बंद होने से यातायात व्यवस्था बनाए रखना निश्चित रूप से यातायात पुलिस के लिए आसान होगा। यह पहल आम जनता को गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ सुगम यातायात प्रबंधन में भी सहायक होगी।
यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आवागमन के दौरान शहर के प्रत्येक चौराहे पर यातायात नियमों का अनुशासित तरीके से पालन करें और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपने वाहनों का संचालन करें, ताकि सभी सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

